🔳 शराबियों का जमघट लगने से स्कूली बच्चे भी परेशान
🔳 शांत गांव का माहौल भी होता जा रहा अंशात
🔳 तत्काल शराब बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की उठी मांग
🔳 चौकी प्रभारी बोले – जल्द की जाएगी छापेमारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के नजदीक ही अवैध शराब बिक्री से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। आरोप है की गांव व विद्यालय का माहौल बिगड़ने का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश मेहरा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ताड़ीखेत गांव में अवैध शराब बिक्री जोर पकड़ गई है। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के नजदीक ही धड़ल्ले से शराब बिक्री होने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अवैध शराब बिक्री से विद्यालय के समीप शराबियों का जमावड़ा लग जा रहा है जिससे छात्राएं व विद्यार्थियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ है। आसानी से शराब उपलब्ध होने से शराबी नशे में धुत होकर घरों में झगड़ा भी कर रहे हैं जिससे शांत गांव का माहौल भी बिगड़ते जा रहा है। बेरोकटोक विद्यालय परिसर के समीप हो रही शराब बिक्री से गांव के लोग भी परेशान हो चुके है‌। ग्रामीणों ने एक स्वर में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की पुरजोर मांग उठाई है। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जाएगा साथ ही तस्कर पर भी कानून कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *