🔳 नव दुर्गा मंदिर में भी संयोजन न होने से श्रद्धालु परेशान
🔳 गरमपानी बाजार में लीकेज से हाईवे के खराब होने का अंदेशा
🔳 योजना की पाइप लाइन समुचित गहराई में न बिछाने का आरोप
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

जल जीवन मिशन योजना से दो पांखी व रामगढ़ क्षेत्र को लाभान्वित न करने तथा गरमपानी क्षेत्र में बार बार लीकेज की समस्या पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित बारगल ग्राम पंचायत के दोपांखी व रामगाढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित न किए जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय हिमांशु मिश्रा ने दोनों ही क्षेत्रों समेत सुप्रसिद्ध नव दुर्गा मंदिर परिसर को योजना से न जोड़ने पर नाराजगी जताई है‌। आरोप लगाया है की मंदिर में रोजाना तमाम श्रद्धालु पहुंचते हैं पर पानी न मिलने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गरमपानी बाजार क्षेत्र में बिछाई गई पाइप लाइन से बार बार पानी की लीकेज से स्थानीय गर्वित तिवारी ने मानक के अनुसार पाइप लाइन न बिछाए भारी भरकम बजट से किए गए कार्य पर सवाल खड़े कर दिए है गर्वित के अनुसार समुचित गहराई में पाइप लाइन के न होने से वाहनों की आवाजाही से पाइपों से पानी का रिसाव बढ़ जा रहा है जिस कारण हाईवे के पानी से क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है। स्थानीय लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *