🔳मूसलाधार बारिश हुई तो पैदा हो सकते हैं क्वारब जैसे हालात
🔳चार वर्ष पूर्व बरसाती पानी की निकासी न होने से बिगड़े थे हालात
🔳कई घरों व दुकानों में जा घुसा था मलबा व बरसाती पानी
🔳व्यापारियों ने समय रहते नाली व कलमठ खोले जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसात नजदीक होने के बावजूद कलमठ व बरसाती नाली बंद पड़ी है ऐसे में हालात बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है। चार वर्ष पूर्व हुई मूसलाधार बारिश में भी बाजार में अव्यवस्था से मलबा व पानी लोगों के घरों तक घुस चुका है जिस कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय व्यापारियों ने समय रहते बंद पड़ी नालियों व कलमठ को खोले जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। जहां जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है वहीं बाजार के दोनों ओर लाखों रुपये की लागत से बनी बरसाती नालियां बंद पड़ी है जबकि बाजार क्षेत्र में बने कई कलमठ भी बंद है। चार वर्ष पूर्व भी लोग बंद पड़ी नाली व कलमठो का खामियाजा भुगत चुके हैं। बारिश के बीच पानी की निकासी न होने से मलबा व बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों तक पहुंच गया। क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान होने के बावजूद एनएच विभाग ने सुध नहीं ली। नाली व कलमठो के जगह जगह बंद होने से स्थानीय लोगों को एक बार फिर भय सताने लगा है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, महेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, मनोज नैनवाल आदि ने समय रहते व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है ताकि भविष्य के खतरे को टाला जा सका।