🔳ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को भेजा ज्ञापन
🔳जर्जर व गिरताऊ हालत में पहुंच चुके पोलो से जताया खतरा
🔳कभी भी बड़ी घटना का जताया अंदेशा
🔳अनदेखी किए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में अलग अलग स्थानों पर विद्युत पोलो के जीर्णशीर्ण हालत में पहुंचने तथा कुछ पोलो के एक ओर झुक जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है‌ ग्राम प्रधान इंदु जीना ने विद्युत विभाग को पत्र भेजकर बरसात से पूर्व पोलो को बदलने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि पोल जल्द नहीं बदले गए तो बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।

सिरसा गांव में जगह जगह विद्युत पोलो से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है‌। स्कूली बच्चों व गांव के बाशिंदों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद विद्युत विभाग सुध नहीं ले रहा। अनदेखी किए जाने से गांव के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान इंदु जीना ने विद्युत विभाग के एसडीओ को ज्ञापन भेजकर बताया है की गांव में स्थित तीन पोल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं जिसकी तीन पोल एक ओर झुक चुके हैं। विद्युत पोलो से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है‌। बरसात का मौसम नजदीक है ऐसे में खतरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है‌। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जल्द विद्युत पोलो को बदलने तथा ने पोल लगाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञापन में व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना,धन सिंह, दान सिंह, बिशन सिंह, गोपाल सिंह, आशा देवी के हस्ताक्षर हैं।