🔳प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को बामुश्किल दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला बाहर
🔳अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लोहाली क्षेत्र की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लोहाली के समीप कार असंतुलित होकर कोसी नदी क्षेत्र में जा गिरी। हादसे में पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक हालत में हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है।
सोमवार को हल्दूचौड,दिना, लालकुआं निवासी खीमानंद भट्ट कार यूके 04 टीबी 3217 में मुनस्यारी, पिथौरागढ़ निवासी श्रद्धेय बिष्ट व उनकी पत्नी सोनल को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी को रवाना हुआ। खीमानंद हाइवे पर अतिसंवेदनशील लोहाली क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह कार पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर पलटती चली गई। कार के नदी क्षेत्र में गिरने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। खैरना पुलिस की टीम को भी सूचना दी गई। चौकी खैरना से प्रयाग जोशी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के अंदर फंसे पति – पत्नी व चालक को बामुश्किल बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। हादसे में गंभीर रुप से घायल श्रद्धेय व उनकी पत्नी सोनल को नाजुक हालत में हायर सेंटर अल्मोड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के स्वजनों को भी घटना की सूचना भेज दी है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरु कर दी गई है।