🔳 बुआई का समय निकलने के बावजूद नहीं मिला बीज
🔳 किसानों ने जताई नाराजगी, उपेक्षा का लगाया आरोप
🔳 किसानों की आय दोगुने करने वाले दावों को बताया खोखला
🔳 केंद्र प्रभारी ने किया जल्द बीज वितरित किए जाने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक की सीमा पर स्थित तमाम गांवों के सैकड़ों किसान आलू के बीज के लिए एक महीने से इंतजार कर रहे हैं पर लंबे इंतजार के बाद भी संबंधित विभाग बीज उपलब्ध नहीं करा सका है। कृषि विभाग के केंद्र प्रभारी रमेश सती के अनुसार बीस कुंतल बीज मंगवाया गया है जिसे जल्द किसानों को वितरित किया जाएगा। किसानों ने विभागीय उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है।
लगातार किसानों की आए दोगुनी करने के दावे किए जाते हैं पर काश्तकार बीज के लिए ही तरस रहे हैं ऐसे में किसानों की आए कैसे दोगुनी होगी ये बड़ा सवाल है। बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक की सीमा पर स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक के सुखोली, पातली, टूनाकोट,जनौली, उपराडी, टूनाकोट आदि तमाम गांवों के सैकड़ों किसान बीते दिसंबर से खेतों को तैयार कर आलू के बीज का इंतजार कर रहे है पर कृषि विभाग बुआई का समय बीतने के बावजूद आलू का बीज किसानों को उपलब्ध नहीं करा सका है। विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा से गांवों के किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। प्रगतिशील किसान सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है जबकी ढोल किसानों की आय को दोगुना करने के पीटे जाते हैं। आरोप लगाया की अब भी महज कम बीज उपलब्ध कराने की सूचना मिली है। जो निंदनीय है। गोधन सिंह, पूरन सिंह, श्याम सिंह, मदन सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सिंह, सुंदर सिंह, बचे सिंह, दीवान सिंह, आनंद सिंह, नंदन सिंह आदि किसानों ने समुचित बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है ताकी बेहतर उत्पादन हो सके। कृषि विभाग के केंद्र प्रभारी रमेश सती के अनुसार बीस कुंतल बीज जल्द ही केंद्र में पहुंच जाएगा। बीज मिलते हैं किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा।