🔳 बर्धो, थापली व बेतालघाट में लगे स्वास्थ्य शिविर
🔳 सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर बांटी गई दवाईयां
🔳 टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की दी गई जानकारी
🔳 चिकित्सकों ने विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तरीके बताए
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में सौ दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। बर्धो, थापली व बेतालघाट में लगे विशेष शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को टीबी बिमारी से बचाव को अहम जानकारियां दी। तंबाकू से दूर रहने का आह्वान भी किया गया।
शुक्रवार को बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बर्धो व थापली में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डा. दीपक सती ने शिविर का शुभारंभ कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर 136 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।93 लोगों का एक्स रे, 39 की एनसीडी स्क्रिनिग व 33 लोगों के सेंपल लिए गए। चिकित्सकों ने ग्रामीणों राज्य सरकार व विभाग से टीबी मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। लोगों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके भी बताए गए। इस दौरान नीरज सती, विनोद जोशी, जितेन्द्र कुमार, सीएचओ प्रियंका, रोहित आर्या, पुष्पांजलि प्रसाद, अवकाश प्राप्त एएनएम कमला त्रिपाठी, मनोज थपलियाल आदि मौजूद रहे।