🔳 गांव में पसरा मातम, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 खैरना स्थित मोक्ष धाम में गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि
🔳 होमगार्ड के अधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से दी साथी को विदाई
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के थुवा ब्लॉक ताड़ीखेत निवासी था मृतक होमगार्ड
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
बेतालघाट ब्लॉक के थुआ ब्लॉक ताड़ीखेत निवासी होमगार्ड के जवान का डूयूटी से लौटते वक्त हल्द्वानी में हृदयाघात से निधन हो गया। घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में भी मातम पसर गया है। खैरना स्थित शिप्रा व कोसी नदी के तट पर स्थित मोक्षधाम में मृतक की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई।
थुआ ब्लॉक ताड़ीखेत निवासी बेहद मिलनसार भुवन चंद्र (48) हल्द्वानी में होमगार्ड विभाग में सेवा दे रहे थे। जीआरपी काठगोदाम में तैनात भुवन चंद्र बीते रोज ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहे थे की तभी एकाएक उन्हें हृदयाघात आ गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन आनन फानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे पर तब तक काफि देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने भुवन चंद्र को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को होमगार्ड विभाग के अधिकारी व स्वजन शव लेकर खैरना पहुंचे। गमगीन माहौल में मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार भुवन बेहतर मिलनसार स्वभाव के साथ ही डूयूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठ थे। गांव में भी भुवन के निधन से मातम पसर गया है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता तथा बेटे प्रदीप व दिवाकर को रोता बिलखता छोड़ गया है। मोक्षधाम पर श्री कैंची धाम तहसील में तैनात होमगार्ड व पीआरडी जवानों ने भी मृतक साथी को श्रद्धांजलि दी। बेहद मिलनसार साथी को खो देने से अधिकारियों व जवानों की आंखें भी नम थी।