🔳 वाहन चालकों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे यात्री
🔳 महज कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में बीत रहे घंटों
🔳 मरीजों व घायलों के लेकर हायर सेंटर ले जा रहे वाहन भी रहे रेंग
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर दिया जोर
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर न्यायालय की शरण में जाने का ऐलान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

हाईवे पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन चुका कैंची क्षेत्र में लगने वाला जाम विकराल रुप लेता जा रहा है बावजूद जाम का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। मंदिर मुख्य गेट से तल्ला व मल्ला कैंची क्षेत्र तक हाईवे पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन जाम का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है पर जिम्मेदारों को समस्या दिखाई नहीं दे रही। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा वाहनों को खिंचवाकर थाना परिसर में खड़े करवाए जाने पर जोर दिया है ताकी जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
कुमाऊं के महत्वपूर्ण राजमार्ग में शुमार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में लगने वाले जाम जहां दूर दराज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बन गया है वहीं कारोबारियों के लिए भी बड़ी मुसीबत। पहाड़ के लिए रशद, पैट्रोलियम पदार्थ समेत अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को घंटों तक अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर रोक दिए जाने से पर्वतीय क्षेत्रों में सामग्री समय पर नहीं पहुंच पा रही है। जाम से चौतरफा संकट खड़ा हो चुका है पर स्थाई समाधान के नाम पर आज तक ठोस कदम नहीं उठाए जा सके है। महज बड़े वाहनों को रोक रुट डायवर्ट कर इतिश्री कर दी जा रही है। जाम लगने का प्रमुख कारण भी कैंची व आसपास ही मौजूद है पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। कैंची आश्रम के मुख्य गेट से मल्ला व तल्ला कैंची तक हाईवे पर जहां तहां खड़े वाहन जाम का बड़ा कारण माना जा रहा है पर इन वाहनों को खदड़ने की कोई भी कार्रवाई आज तक शुरु नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के कुबेर सिंह जीना, व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, कांग्रेस एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, कृपाल सिंह मेहरा, संजय सिंह बिष्ट आदि के अनुसार बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए वाहन जाम का बड़ा कारण है। चालक वाहनों को हाईवे किनारे पार्क कर इधर उधर निकल जा रहे हैं जिससे जाम लगता चला जा रहा है। अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा वाहनों को हाईवे से खिंचवाकर थाने में जब्त करने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर मजबूरन न्यायालय की शरण ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *