🔳वाहनों का दबाव बढ़ने से चरमरा जा रही यातायात व्यवस्था
🔳घंटो तक रेंग रहे वाहन, यात्री व पर्यटक परेशान
🔳वाहनों की कतार लगने से बाजार क्षेत्रों में पैदल आवाजाही भी हुई खतरनाक
🔳व्यापारियों ने जाम वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे जाम का हाइवे बन चुका है‌ जगह जगह जाम लगने से हाइवे पर वाहनों की कतार लग जा ही है आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के चक्के थमने से यात्री भीषण गर्मी के बीच वाहनों के अंदर तप जा रहे हैं।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। आए दिन जाम लगने से आवाजाही करने वाले परेशान हैं। मंगलवार को भी हाइवे पर वाहन रेंगते रहे। कैंची क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ने से पुलिस ने बड़े वाहनों को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में भी रोके रखा ताकि यातायात सुगम हो सके बावजूद हाइवे पर वाहन रेंगते रहे। खैरना बाजार क्षेत्र में ही कई बार जाम की स्थिति बनी रही। बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगने से आवाजाही कर रहे लोग भी परेशान हो गए। रातीघाट व कैंची क्षेत्र में भी सुबह से शाम तक कई बार जाम लगा रहा। पुलिस के जवान भी दिन भर जाम खुलवाने में जुटे रहे बावजूद वाहनों का दबाव बढ़ने से वाहनों की कतार लग गई। शाम के समय बामुश्किल यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री गोविंद सिंह, उपाध्यक्ष विनोद मेहरा,भैरव नैनवाल, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत आदि ने बाजार क्षेत्र में जाम वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग उठाई है।