🔳 ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से खड़ी हुई समस्या
🔳 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, विद्युत संचालित उपकरण बने शोपीस
🔳 ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
🔳 सप्ताहभर से व्यवस्था चरमराने से परेशान हैं ग्रामीण
🔳 एसडीओ ने किया जल्द आपूर्ति सुचारु करवाने का दावा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
विद्युत आपूर्ति ठप होने से सूदूर हिडा़म गांव अंधेरे में डूब गया है। पिछले चौबीस घंटे से आपूर्ति चरमराने से ग्रामीण परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार विभागीय अधिकारियों को आए दिन आपूर्ति ठप होने की सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी लापरवाही पर आमादा है।
सप्ताहभर से बिजली की आंख मिचौली से परेशान ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूर हिडा़म गांव के बाशिंदों की परेशानी दोगुनी बढ़ गई है। बीते शाम लगभग छह बजे के आसपास गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गांव के चालीस से ज्यादा परिवारों को पूरी रात अंधेरे में बिताने को मजबूर होना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो गई। मोबाइल व विद्युत संचालित उपकरण खिलौने बन गए। ग्राम प्रधान लच्छी राम के अनुसार सप्ताहभर से परेशानी होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग भी उठाई गई पर अधिकारियों ने अनदेखी की जिसका खामियाजा अब गांव के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि विद्युत विभाग गैर प्रशिक्षित लोगों को गांव में भेज इतिश्री कर दे रहा है। बीते रोज भी गलत तारों को जोड़ने से ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई है। मनोहर राम, तुलसी राम,बाली राम, नरेश, शंकर, पुष्पा देव, किशन राम, जोगा राम, धनुली देवी, चंदन, मदन, हरी राम, दयाल, आनंद, घनश्याम, चंपा देवी, कैलाश, चीनी राम, पुष्पा देवी आदि ने तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने व आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार गांव को टीम भेज ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी की जांच की जाएगी। जल्द आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जाएगा।