🔳विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक के कार्यकाल को बताया सराहनीय
🔳स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
🔳अभिभावकों ने भी शिक्षक के कार्यकाल को सराहा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुए सादे समारोह में गणित विषय के शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने शिक्षक के कार्यकाल की सराहना की। शिक्षक को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में गणित विषय के शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद यादव को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक के कार्यकाल की सराहना की।

अभिभावकों ने कहा की गणित विषय के शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद यादव ने हमेशा ही गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिक्षक ने भी अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन से मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया। शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने शिक्षक के सम्मान में कविता पाठ किया। बाद में शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद यादव को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. अरविंद मिश्रा, दीप चंद्र त्रिपाठी, एबी सिंह, सत्यदेव, राजपाल सिंह, अल्ताफ शाह, मोहन लाल, दिलीप फर्त्याल आदि मौजूद रहे।