🔳 चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक ने किया सीएचसी का निरीक्षण
🔳 संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को विशेष तैयारी के दिए निर्देश
🔳 औषधि, ओपीडी व भर्ती कक्ष का लिया जायजा
🔳 मरीजों से ली अस्पताल से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डेंगू व चिकनगुनिया से संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पताल में भी व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया।
गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक डा. आरएस बिष्ट सीएचसी गरमपानी पहुंचे। औषधि कक्ष व अभिलेखों की जांच की। अस्पताल परिसर में ओपीडी, आपातकालीन कक्ष का जायजा लिया। मरीजों से अस्पताल से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जुटाई। डा. आरएस बिष्ट ने आगामी मौसम के मद्देनजर डेंगू व चिकनगुनिया बिमारी से संक्रमित मरीज के उपचार को विशेष तैयारी रखने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। जागरुकता अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों को जागरुक किए जाने की अपील भी की। अस्पताल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही भर्ती कक्ष का भी गहनता से निरीक्षण किया। डा. आरएस विष्ट ने संक्रामक बिमारियों से बचाव को विशेष अभियान शुरु करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने अपर निदेशक को कई जानकारियां दी तथा डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम को ठोस उपाय किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी जेपी कश्यप, डा. योगेश कुमार, विनोद जोशी, गिरीश पांडे, पवन पांडे, कमलेश सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।