🔳 बेतालघाट सीएचसी को आज भी बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ का इंतजार
🔳 गर्भवती महिलाएं उठा रही विशेषज्ञों की कमी का खामियाजा
🔳 बेहतर उपचार के लिए मीलों का सफर तय करना मजबूरी
🔳 कई बार उठ चुकी तैनाती की मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 बेतालघाट अस्पताल पर सैकड़ों गांवों के लोग हैं निर्भर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]*
सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ की कुर्सी वर्षों से खाली है। विशेषज्ञों चिकित्सकों के अभाव में गर्भवती महिलाओं को भी बेहतर उपचार के लिए कई किलोमीटर दूर रुख करना पड़ता है। जिम्मेदारों की अनदेखी से गांवों के लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने का खामियाजा सीधे तौर पर गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा में रानीखेत, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर आदि शहरों की ओर रुख करने को मजबूर हो चुकी है। विशेषज्ञों की तैनाती न होने से गांवो के लोग भी परेशान है स्थानीय लोग लंबे समय से स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग भी उठ चुकी है बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर अनदेखी पर आमादा है। जबकि सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री तक को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग तमाम गांवों के मध्य में स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से हो रही परेशानी की जानकारी दे चुके हैं पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुध न लिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, शेखर दानी, नवीन चंद्र, तरुण कोहली, दयाल सिंह दरमाल, कृपाल सिंह आदि ने बेतालघाट स्थित सीएचसी में जल्द बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है।