🔳 एक्स रे टैक्निशियन की तैनाती से मिली थी राहत
🔳 अब सप्ताह में दो दिन ही उपलब्ध हो रहा टैक्निशियन
🔳 विभाग ने सप्ताह के चार दिन किच्छा में की तैनाती
🔳 पहाड़ के अस्पतालों में वैंटिलेटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं
🔳 क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
🔳 एक्स रे टैक्निशियन की स्थाई तैनाती किए जाने की उठाई मांग


अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में एक्स रे सेवा वैंटिलेटर पर पहुंच गई है। एक्स रे टैक्निशियन की तैनाती से गांवों के लोगों को राहत मिल ही सकी थी की विभागीय अधिकारियों के आदेश पर अब टैक्निशियन को सप्ताह में चार दिन के लिए किच्छा स्थित अस्पताल भेज दिया गया है। टैक्निशियन अब महज दो दिन ही सुयालबाडी अस्पताल में सेवा दे रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे संचालित है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा रामगढ़ व हवालबाग तथा बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के मध्य में स्थित हजारों लोगों को एक्स रे सुविधा उपलब्ध कराने को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि के बजट से एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई। उम्मीद थी की गांवों के लोगों व हाईवे पर दुर्घटना में चोटील घायलों को सुविधा का लाभ मिलेगा पर एक्स रे टैक्निशियन की तैनाती के कुछ समय बाद ही उम्मीदें धराशाई हो गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक्स रे को किच्छा स्थित अस्पताल में चार दिनों के लिए तैनाती दे दी गई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा कर सीएचसी सुयालबाडी में सप्ताह में महज दो दिन ही सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के निर्णय से क्षेत्र के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान इंदु जीना, कुबेर सिंह जीना, बिशन लटवाल, पंकज नेगी, प्रकाश जोशी, बालमुकुंद सिंह आदि ने अधिकारियों के आदेश पर रोष जताया है। एक्स रे टैक्निशियन की स्थाई तैनाती सीएचसी सुयालबाडी में करने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही एक्स रे टैक्निशियन सप्ताह में दो दिन सुयालबाड़ी व चार दिन किच्छा स्थित अस्पताल में सेवा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *