🔳 धनियाकोट के चौक बाजार में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर
🔳 विभाग व सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं की दी गई जानकारी
🔳 टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव के बताए गए तौर तरीके
🔳 आसपास के तमाम गांवों से भी शिविर में पहुंचे ग्रामीण
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट स्थित चौक बाजार क्षेत्र में सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत लगे शिविर में 165 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई। चिकित्साप्रभारी डा. सतीश पंत ने लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
गुरुवार को चौक बाजार क्षेत्र में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 112 लोगों का एक्स रे, 22 की बलगम जांच तथा 42 मरीजों की शूगर की जांच की गई। विभिन्न बिमारियों से ग्रसित 73 मरीजों को दवाईयां बांटी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बताया की समय पर इलाज शुरु करने से टीबी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। बताया की सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने भी कई अहम जानकारियां साझा की। बेहतर कार्य करने पर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान डा. योगेश कुमार, नीता बोरा, विनोद जोशी, जितेन्द्र कुमार, गुंजन वर्मा, मनीष, रोहित आर्या, पुष्पांजलि प्रसाद, मनोज थपलियाल आदि मौजूद रहे।