🔳 क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने उठाई पुरजोर मांग
🔳 लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देख दिया जोर
🔳 सुविधायुक्त अस्पताल निर्माण से श्रद्धालुओं को मिल सकेगा लाभ
🔳 बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का उठाया मुद्दा
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में सुविधायुक्त अस्पताल स्थापित किए जाने की मांग उठने लगी है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देख क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना पर जोर दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है।
देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में रोजाना हजारों बाबा भक्त पहुंच रहे हैं। दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। महत्वाकांक्षी मंदिर माला मिशन से जुड़ने के बाद भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। ऐसे में अब सुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र की जरुरत भी महसूस होने लगी है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट, सचिव संजय सिंह बिष्ट के अनुसार कैंची क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होने से जरुरत पड़ने पर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो को गरमपानी व भवाली को रुख करना पड़ता है। लंबा सफर होने से कभी भी खतरा बढ़ने का अंदेशा बना रहता है। अस्पताल की सुविधा न होने से दुर्घटना में घायलों को भी गरमपानी व भवाली ले जाया जाता। ऐसे में जोखिम बढ़ जाता है। संगठन से जुड़े मनीष तिवारी, मनोज सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, मनोज, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र मेहरा, गोविन्द नेगी आदि ने क्षेत्र में सुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।