🔳 रातीघाट क्षेत्र में हुई दुर्घटना से मचा हड़कंप
🔳 बाल बाल बच गए बस व कार सवार यात्री
🔳 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर ठप हुई आवाजाही
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल सुचारु करवाया यातायात
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रोडवेज बस व विपरीत दिशा से आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर से वाहन में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। मौके पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करवाया।

शुक्रवार को रानीखेत डिपो की बस यूके 07 पीए 6073 का चालक सर्वोदय कॉलोनी, हल्द्वानी निवासी संजय सिंह व परिचालक चौबटिया, रानीखेत निवासी मंगल राम 18 यात्रियों को लेकर रानीखेत से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। बस अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र में पहुंची ही थी की तीखे मोड़ पर विपरित दिशा से आ रही अल्टो कार यूके 04 एम 7190 बस से जा टकराई। दुर्घटना से रोडवेज बस में सवार यात्री सख्ते में आ गए। सभी यात्रियों को एक एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दुर्घटना में कार चालक अल्मोड़ा निवासी मोहम्मद मलिक चोटील हो गया। वाहनों के हाईवे के बीचोंबीच दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा, राजेंद्र सती व जगदीश धामी मौके पर पहुंचे। घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस टीम ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। आवाजाही सुचारु होने पर यात्रियों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *