🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुआ कार्यक्रम
🔳 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने विद्यार्थी हुए सम्मानित
🔳 हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी को सौंपी गई नगद धनराशि
🔳 उप-शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में स्व. एचसी भंडारी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। उप-शिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी ने विद्यार्थियों का मेडल व स्मृति चिन्ह से सम्मान कर कड़ी मेहनत व लगन के दम पर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप-शिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी व प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने कहा की प्रतिवर्ष पिता की स्मृति में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को सम्मान समारोह किया जाता है। इस वर्ष इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सौरभ जलाल तथा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा शाश्विता सिंह, शीतल भंडारी व डिंपल जोशी का सम्मान किया गया। निर्मल बिष्ट, विशाखा, खुशी, मोनिका, हर्षित, इरम, शाश्वत, शहजाद, कोहिनूर, दीपांशु को भी मेडल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सौरभ जलाल को हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त करने पर हिंदी के प्रवक्ता मोहन लाल ने मेधावी को नगद धनराशि से सम्मानित किया। उप-शिक्षा अधिकारी राशि ने कहा की मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र व विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उप-शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव ने किया। इस दौरान संजय शर्मा, दिलिप फर्त्याल, राजपाल सिंह, पुष्पा मठपाल समेत कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।