🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
🔳 गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
🔳 भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति पर थिरके श्रद्धालु
🔳 माता रानी के जयकारों से गुंजायमान हुई कोसी घाटी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बेतालघाट स्थित दुर्गापुरी मंदिर में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगे भंडारे के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का पारायण हो गया। तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी के जयकारों से कोसी घाटी का माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंदिर समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
सोमवार सुबह मंदिर परिसर में धर्माचार्य प्रेम जोशी व कैलाश कांडपाल ने यजमान बालम सिंह बोहरा, ख्याली दत्त रिखाडी, प्रताप बोहरा, पानी सिंह जलाल से विधी विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। संत रविशंकर की देखरेख में शुरु हुए कार्यक्रम में कथा व्यास मंगला माधुरी ने मां की लीलाओं का गुणगान किया। बताया की भक्त यदि सच्चे मन से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें तो उसके सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। माता रानी के जयकारों से समूची कोसी घाटी गुंजायमान हो उठी। दोपहर में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। बेतालघाट, तिवारी गांव, रतौडा, नैनीचैक, आमबाडी, रोपा, घोड़ियां हल्सों, चापड़, अमेल, मल्ली व तल्ली सेठी समेत तमाम गांवों से पहुंचे से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति पर श्रदालु खूब थिरके। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। मंदिर समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।