🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में लगा स्वास्थ्य शिविर
🔳 योग प्रशिक्षक ने सिखाए योगासन के जरिए स्वस्थ रहने के गुर
🔳 नर्सिंग अधिकारी ने साफ सफाई पर दिया विशेष जोर
🔳 विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के दिए टिप्स
🔳 छात्राओं को निशुल्क वितरित किए गए सेनिटरी पैड
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में लगे स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। पहले सत्र में योग प्रशिक्षक ने योगासन का अभ्यास कराया जबकि दूसरे सत्र में नर्सिंग अधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
शनिवार को विद्यालय के खेल मैदान में लगे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से शिविर का लाभ उठाने व शिविर से मिलने वाली जानकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया। कहा की स्वस्थ्य शरीर सफलता की पहली सीढ़ी है। शिविर के पहले सत्र में योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह ने योगासन, प्राणायाम समेत विभिन्न मुद्राओं के साथ ही ध्यान का अभ्यास कराया। योग प्रशिक्षक ने स्वस्थ जीवन के लिए योग को जरुरी बताया। दूसरे सत्र में नर्सिंग अधिकारी मिताली मैनाली ने विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। साफ सफाई के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। नर्सिंग अधिकारी ने खाने से पहले अच्छे से हाथ धोने, घर में साफ सफाई रखने, बासी भोजन व फास्ट फूड से दूर रहने समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई । बाद में छात्राओं को सेनिटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहरा ने किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गंगवार, वर्चुअल स्टूडियो प्रभारी भूपेंद्र कुमार, पूरन सिंह रावत, अजीत सिंह, ऐश्वर्या, आंचल नेगी, रेनू उपाध्याय, धीरज आदि मौजूद रहे।