🔳 अशोक वाटिका आगमन के दृश्य ने दर्शकों को किया भावविभोर
🔳 रामलीला मंचन का लुत्फ उठाने सूदूर गांवों से पहुंच रहे दर्शक
🔳 कड़ाके की ठंड में भी देर रात तक बड़ा रहे कलाकारों का उत्साह
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में रामलीला मंचन की धूम
[[[[[[[[ BIG BREAKING ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सिरसा गांव में रामलीला मंचन जोरों पर है। कलाकार दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दे रहे हैं। आसपास के गांवों से सैकड़ों दर्शक रामलीला मंचन का लुत्फ उठाने रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। हनुमान का अशोक वाटिका में आगमन के शानदार मंचन से दर्शक भावविभोर हो गए।
सिरसा गांव में रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों ने हनुमान का अशोक वाटिका में आगमन, वाटिका को तहस नहस करने, मेघनाद के हनुमान को बंदी बनाने तथा रावण – हनुमान संवाद और फिर लंका दहन की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने शानदार अभिनय से खूब वाहवाही लूटी। हनुमान के पात्र जितेन्द्र सिंह ने खूब तालियां बटोरी। कड़ाके की ठंड में भी आसपास के तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों दर्शक कलाकारों का उत्साहवर्धन करने को रामलीला मैदान में डटे रहे। मंचन के दौरान हास्य कलाकारों ने भी दमदार प्रस्तुति के दम पर दर्शकों को खूब लोटपोट किया। आयोजन समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। समिति के कुबेर सिंह जीना ने बड़ी संख्या में सूदूर गांवों से भी रामलीला मंचन देखने पहुंच रहे दर्शकों का आभार व्यक्त किया।