🔳 कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीसी ने साधा धामी सरकार पर निशाना
🔳 सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बताया बेहद निराशाजनक
🔳 राज्य निर्माण के बाद से सर्वाधिक घोटाले व भ्रष्टाचार वाले कार्यकाल का लगाया आरोप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीसी सतीश नैनवाल ने निराशाजनक करार दिया है। सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया की धामी सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल उत्तराखंड राज्य निर्माण के पच्चीस वर्षों के सर्वाधिक घोटालों, भ्रष्टाचार, मंहगाई व युवाओं के लिए बेरोजगारी वाला रहा है।
भाजपा सरकार पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीसी सतीश नैनवाल ने तीखा हमला बोला है। प्रेस नोट जारी कर उन्होंने भाजपा सरकार के के साल के कार्यों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप लगाया की देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ यूसीसी में लिविंग रिलेशनशिप को सरकारी स्वीकृति, विभिन्न विभागों में घोटाले, बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कें, सूखे नल धामी सरकार को आइना दिखा रहे हैं। संसदीय मंत्री का विवादास्पद बयान संसदीय मान्यता को समाप्त करने के रुप में जाना जाएगा। आरोप लगाया की देश के गंगा जमुनी तहजीब के साथ सदियों से साथ रहने वाले लोगों के बीच खाई खोदने के रुप में तीन वर्ष का कार्यकाल पहचाना जाएगा। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआइपी को न खोज पाना तथा पिछले तीन वर्षों में महिला उत्पीडन के सर्वाधिक मामलों में सत्ता से जुड़े लोगों की संलिप्तता सरकार के खोखले नारे की पोल खोल रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने सरकार के मंत्रियों को हल्द्वानी से पहाड़ की यात्रा कर तीन वर्ष की उपलब्धि की सत्यता देखने का सुझाव दिया है।