🔳अव्यवस्था व समुचित कर्मियों की तैनाती न होने पर जताई नाराजगी
🔳कंट्रोल रुम में विभागीय अधिकारियों से लिया तैयारियों का फिडबैक
🔳जल्द व्यवस्था चाक चौबंद करने के दिए निर्देश
🔳पेयजल स्टैंड, पार्किंग, पाथ वे का किया स्थलीय निरीक्षण
🔳 स्थापना दिवस के लिए सजा बाबा का धाम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सुप्रसिद्ध कैंची धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मेला परिसर का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों के पेंच कसे। सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। तय समय पर व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। सड़क, पार्किंग, व पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया।

बाबा के दर पर कल यानि शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। पुलिस, प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार शाम तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी वंदना सिंह कैंची क्षेत्र पहुंची। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद न होने पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। मंदिर गेट के ठिक सामने बने कंट्रोल रुम में विभागीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं का फिडबैक लिया। सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही समुचित कर्मियों की तैनाती को कहा।चेताया की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने मंदिर पहुंचने को पहली बार हाइवे किनारे बनाए गए रास्ते का मुआयना किया। जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी विभिन्न दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पारितोष वर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार, विपिन चंद्र पंत, सहायक अभियंता एनएच रमेश चंद्र पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद आगे बढ़े श्रद्धालु

कैंची धाम में शुक्रवार को भी भारी भीड़ दिखी। पुलिस अधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे। मंदिर के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से श्रद्धालुओं को जांच के बाद आगे बढ़ने दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने भी कंट्रोल रुम में डेरा डाल लिया। सुबह से शाम तक कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पुलिस ने खोया पाया केंद्र स्थापित कर लोगों की मदद की। समय समय पर लोगों से व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। जल संस्थान व विद्युत विभाग के कर्मचारी भी दिनभर व्यवस्था में जुटे रहे। जल संस्थान ने पांच टैंकर , सात पिकअप वाहन से पेयजल व्यवस्था बनाई है जबकि विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए विद्युत वितरण ने समुचित कर्मचारियों की तैनाती की है।