🔳 दिन ढलने के साथ ही आवाजाही हो रही तेज
🔳 स्कूली बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा
🔳 गुलदार की घुसपैठ बढ़ने से दहशत में व्यापारी
🔳 आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पायली क्षेत्र में गुलदारों की धमक बढ़ने से बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिन दोपहर ही गुलदार का जोड़ा स्टेट हाईवे पर दिखाई देने लगा है।
स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में गुलदार का जोड़ा खतरे का सबब बन चुका है। दिन दोपहर ही स्टेट हाईवे पर गुलदारों के मंडराने से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। आसपास के स्कूलों के नौनिहाल भी स्टेट हाईवे से ही गांवो की ओर आवाजाही करते हैं ऐसे में स्कूली बच्चों पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वन पंचायत सरपंच आंनद सिंह नेगी व व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी के अनुसार गुलदार की दहशत से दुकानें भी जल्दी बंद करनी पड़ रही है। गुलदार का जोड़ा बाजार के नजदीक तक ही धमक जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने गुलदार की घुसपैठ रोकने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।