🔳 वन विभाग ने सिरसा गांव में स्थापित किया पिंजरा
🔳 गुलदार की आवाजाही तेज होने से गांवो में दहशत का माहौल
🔳 वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, गश्त तेज करने के निर्देश
🔳 वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से किया विशेष अहतियात बरतने का आह्वान

[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ने के लिए सिरसा गांव के समीप पिंजरा स्थापित कर दिया गया है। खतरा टालने को वन कर्मी लगातार गश्त में भी जुटे है‌। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या ने गुलदार के कैद होने तक क्षेत्रवासियों से विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया है।

हाइवे से सटे सिरसा, नैनीपुल व खीनापानी गांव में पिछले कई दिनों से गुलदार की आवाजाही तेज होने तथा पशुपालकों के मवेशियों को मार डालने से गांव के बाशिंदों में दहशत व्याप्त है। लगातार बढ़ते खतरे को देख वन विभाग की तीन सदस्यीय विशेष टीम पिछले पांच दिनों से गश्त कर लोगों को जागरुक कर रही है। अंधेरे वाले स्थानों पर तीन सोलर लाइटें भी स्थापित कर दी गई है। गुरुवार को वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्या की अगुवाई में वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर सिरसा गांव पहुंची। रेस्क्यू सेंटर रानीबाग से पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गांव के समीप पिंजरा स्थापित किया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार पिंजरे की निगरानी को टीम मुस्तैद कर दी है। साथ ही गश्त तेज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने गुलदार के कैद होने तक अहतियात बरतने का आह्वान ग्रामीणों से किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, वन दरोगा संजय कुमार टम्टा, वन रक्षक विपिन बिष्ट, वाचर दीवान सिंह, बालमुकुंद जीना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *