🔳 कई मवेशियों को मार डालने के बाद अब आबादी की ओर कर रहा रुख
🔳 आवाजाही बढ़ने से क्षेत्र में दहशत का माहौल
🔳 ग्रामीणों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के सूरी फार्म क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही तेज होने से ग्रामीण दहशत में हैं। कई मवेशियों को मार डालने के बाद अब गुलदार आबादी क्षेत्र में स्थित मकानों के बरामदे तक पहुंच जा रहा है। लगातार घुसपैठ बढ़ने से अनहोनी का खतरा भी बढ़ गया है।
रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित सूरीफार्म क्षेत्र में गुलदार ने पिछले कुछ दिनों में ही कई मवेशियों को मार डाला है। लगातार मवेशियों के मारे जाने से पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुलदार अब आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। स्थानीय राजेंद्र नैनवाल के अनुसार बीते शाम गुलदार उनके आंगन तक पहुंच गया। हो हल्ला करने पर बामुश्किल गुलदार जंगल की ओर भागा। गुलदार की घुसपैठ तेज होने से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार बड़ी अनहोनी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है।