🔳गांव के बीचोंबीच हुई घटना से दहशत में आए गांव के बाशिंदे
🔳गुलदार की लगातार बढ़ रही आवाजाही से बड़ी घटना का अंदेशा
🔳ग्रामीणों ने पशुपालक को मुआवजा दिए जाने पर दिया जोर
🔳गांव के समीप पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की उठाई मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
समीपवर्ती टूनाकोट गांव में गुलदार ने गौशाला में घुसकर गौवंशीय पशु पर जानलेवा हमला कर डाला। गुलदार गोवंशीय पशु को घसीटता हुआ आंगन तक खींच लाया। घटना से पशुपालक की चीख-पुकार मच गई। गोवंशीय पशु को मार डालने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गौशाला तक गुलदार के घुस जाने से पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए हैं।
गांवों में गुलदार के मवेशियों को मार डालने से आय का एकमात्र साधन पशुपालन पर संकट बढ़ गया है। लगातार मवेशियों के मारे जाने से ग्रामीणों का पशुपालन से मोहभंग होने लगा है वहीं गुलदार की आवाजाही तेज होने से गांवो में दहशत बनी हुई है। समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट गांव में देर शाम गुलदार स्थानीय पशुपालक नीरज सिंह की गौशाला में घुस गया। गुलदार गौशाला में बंधे गौवंशीय पशु को आंगन तक घसीट लाया। घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई पशुपालक नीरज ल आसपास के लोगों ने हो हल्ला किया बावजूद गुलदार ने गोवंशीय पशु को निवाला बना डाला। गोवंशीय पशु को मार डालने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गांव के बीचोंबीच हुई घटना से गांव के बाशिंदे दहशत में आ गए हैं। स्थानीय सुनील मेहरा के अनुसार कई बार गुलदार के आतंक के निजात दिलाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी जताया हैं। गांव के बाशिंदों ने गांव के समीप पिंजरा लगा गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है।