🔳 श्रीमद् भागवत कथा व जन्माष्टमी महोत्सव की रुपरेखा तैयार
🔳 कार्यक्रमों की सफलता को सौंपी गई जिम्मेदारियां
🔳 21 अगस्त से होगा श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश
🔳 जन्माष्टमी महोत्सव भी धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट }}}}

बेतालघाट स्थित दुर्गा पुरी मंदिर में हुई अहम बैठक में श्रीमद भागवत कथा व जन्माष्टमी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। तय हुआ की दोनों ही कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा। रुपरेखा तैयार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
शनिवार को दुर्गापुरी मंदिर में संत रविशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रीमद् भागवत कथा व जन्माष्टमी महोत्सव की रुपरेखा तैयार की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दोनों ही कार्यक्रमों को भव्य रुप दिया जाएगा। 21 अगस्त से विधी विधान के साथ मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश होगा। सात दिनी कथा में आचार्य सतीश लोहनी कथा व्यास होंगे। 26 को जन्माष्टमी महोत्सव का शुभांरभ होगा। धूमधाम से 27 को भंडारा लगेगा जबकि 28 अगस्त को डोला मेला होगा। कार्यक्रमों की सफलता को लेकर समिति से जुड़े पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। क्षेत्रवासियों से भी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया गया। इस दौरान कृपाल सिंह भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, तारा भंडारी, भगत रावत, पान सिंह जलाल, चंपा जलाल, शैलू बोहरा आदि मौजूद रहे।