🔳 रातीघाट व अमेल में हुई सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ रंगारंग आगाज
🔳 कुर्सी दौड़ में रुही जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गायत्री व भूमिका बनी विजेता
🔳 विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल व रातीघाट क्षेत्र में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं हुई। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समां बांधा। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्राथमिक वर्ग कुर्सी दौड़ में पाडली की रुही विजेता बनी जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जीपीएस मल्ली सेठी की गायत्री व भूमिका संयुक्त रुप से पहले स्थान पर रही।
एनपीआरसी रातीघाट में गुरुवार को सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक धर्मेंद्र पाल ने किया। प्रतिभागियों से खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। प्राथमिक वर्ग सपनों के चित्र प्रतियोगिता में अवनी बिष्ट पहले, कोमल दूसरे तथा सपना तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में बबीता विजेता बनी। अश्विनी दूसरे व सोनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। नींबू दौड़ में दिव्यांशी पडलिया विजेता बनी। जूनियर वर्ग में विष्णु ने पहला स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में रुही, जूनियर वर्ग में कृतिका, प्रेरक गीत प्राथमिक वर्ग में राप्रावि पुराना चोर्सा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में हरतपा ने बाजी मारी। समूह गान में राप्रावि जाख, जूनियर वर्ग में राउप्रावि हरतपा की टीम शानदार प्रदर्शन के दम पर विजेता बनी। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का पुरुस्कार जाख की समिति को दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मनीष कुमार पांडेय, संजय कुमार, गायत्री पाठक, सुमन पंत, धर्मानन्द कशमिरा, दीप नारायण, भानू जलाल, भूमिका पंत, गीता आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। इधर अमेल में कार्यक्रम का शुभारंभ एनपीआरसी समन्वयक हरीश चंद्र ने किया। टीएलएम स्टॉल प्रतियोगिता में राप्रावि अमेल विजेता बना। प्रेरक गीत व समूह गान में जीपीएस मल्ली सेठी ने बाजी मारी। सर्वश्रेष्ठ एसएमसी का पुरुस्कार जीपीएस अमेल को दिया गया। कुर्सी दौड़ व सपनों के चित्र में गायत्री विजयी घोषित की गई जबकि फैंसी ड्रेस में गायत्री व भूमिका संयुक्त रुप से विजेता बने। कविता पाठ में याशिका पहले स्थान पर रही। इस दौरान गणेश सिंह, दयाकिशन, कैलाश पंत, सिद्वार्थ बधानी, मंसूर अली, महेश चंद्र, प्रेमा नेगी, उमा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।