🔳जीआइसी भुजान के आवासीय भवनों पर डाला डेरा
🔳जीवनदायिनी कोसी नदी में की जा रही खुले में शौच
🔳आवासीय भवन के आसपास भी फैली भारी गंदगी
🔳सरकारी भवन पर कब्जा किए जाने से लोगों में रोष

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के पंचायत भवन पर बाहरी मजदूरों की मौजदूगी का मामला सामने आने के बाद अब अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के आवासीय भवनों पर बाहरी राज्यों के श्रमिकों के कब्जा किए जाने से हड़कंप मच गया है। श्रमिक जीवनदायिनी कोसी नदी में भी खुले में शौच कर नदी को भी प्रदूषित कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जिम्मेदारों की अनदेखी से सरकारी भवन पर कब्जा किए जाने पर रोष जताया है।
खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर भुजान क्षेत्र में जीआइसी की वर्षों पुराना आवासीय भवन है। देखरेख के अभाव में करोड़ों रुपये की लागत से बने वर्तमान में खस्ताहालत में है। पिछले कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से पहुंचे श्रमिकों ने विद्यालय के आवासीय भवनों पर कब्जा कर डाला है। बाहरी श्रमिक खुलेआम भवनों में रहकर पुलिस प्रशासन के साथ ही विद्यालय प्रबंधन को चुनौती दे रहे हैं। यही नहीं नजदीक ही कोसी नदी में भी जगह जगह गंदगी कर नदी क्षेत्र को प्रदूषित कर दे रहे है‌। विद्यालय के आवासीय भवनों पर बाहरी राज्यों के श्रमिकों की घुसपैठ से क्षेत्रवासियों में भी गहरी नाराजगी है। व्यापारी नेता सुनील सिंह मेहरा, गजेंद्र सिंह नेगी के अनुसार बाहरी राज्यों के श्रमिकों की आवाजाही तेज होने व विद्यालय के आवासीय भवनों पर कब्जा किए जाने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। लोगों ने विद्यालय प्रबंधन से पुलिस प्रशासन की मदद लेकर आवासीय भवनों से कब्जा खाली करवाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।