🔳 विकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से पटरी से उतर रही यातायात व्यवस्था
🔳 घंटो इंतजार से मालवाहक वाहनों के चालक परेशान
🔳 वाहनों का दबाव कम होने के बाद छोड़े गए बड़े वाहन
🔳 कैंची क्षेत्र में जाम बनती जा रही बड़ी समस्या
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ने से खैरना क्षेत्र में ही बड़े वाहनों को रोक दिया गया। ट्रकों को रोके जाने से वाहन चालक परेशान रहे। हाईवे पर भी वाहनों का संख्या में इजाफा होने से यात्रियों को सफर में लंबा इंतजार करना पड़ा।
हाईवे पर विकेंड में जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। वाहनों की बढ़ती संख्या से यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जा रही है। व्यवस्था चाक चौबंद करने को पुलिसकर्मी दिनभर पसीना बहा रहे हैं। कैंची क्षेत्र में जाम की स्थिति को देख पुलिस विशेष रणनीति भी तैयार कर रही है पर वाहनों की बढ़ती संख्या से व्यवस्था धड़ाम हो जा रही है। रविवार को जाम की स्थिति से निपटने को पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहे मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में रोक लिया गया। वाहनों का दबाव कम होने के बाद ट्रकों को आगे की ओर रवाना किया गया। ट्रकों के चालकों को घंटों इंतजार करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने गहरी नाराजगी भी जताई। व्यापारियों ने व्यवस्था में सुधार को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कैंची बाजार क्षेत्र में जहां तहां बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क किए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।