🔳 हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लिया गया निर्णय
🔳 यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही खैरना, कैंची व भवाली पुलिस
🔳 दोपहर में जाम लगने से रातीघाट में लगी वाहनों की कतार
🔳 शाम को एक-एक कर छोड़े गए मालवाहक वाहन
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
विकेंड पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर खैरना पुलिस की टीम ने मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में ही रोक लिया। दिन में हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। खैरना, कैंची व भवाली पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही। बड़े वाहनों को शाम के समय एक एक कर छोडा गया।
विकेंड पर कैंची व आसपास के पर्यटकों स्थलों में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच रहे हैं। रविवार को भी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। पुलिस ने पूर्व से तैयार रणनीति के तहत पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर जा रहे मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में सुबह आठ बजे से ही रोक लिया। दिन चढ़ने के साथ ही जाम की स्थिति भी बनने लगी। हाईवे पर जगह जगह वाहनों की कतार लगी रही। रातीघाट क्षेत्र में जाम लगने से यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम भी चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में पुलिस टीम यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही जबकि कैंची व भवाली पुलिस की टीम ने कैंची, निगलाट व आसपास व्यवस्था संभाली। शाम के समय वाहनों का दबाव कम होने के बाद मालवाहक वाहनों को भी एक-एक कर छोड़ा गया।