◾व्यवस्थाओं, रखरखाव व अन्य सुविधाओं का मिला अधिकार
◾चिकित्सा प्रबंधन समिति की तरह कार्य करेगी जन आरोग्य समिति
◾ ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी करेंगे मॉनिटरिंग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांव में स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयो कि अब अपनी जन आरोग्य समिति होगी। पहले ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा प्रबंधन समिति ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एलोपैथिक चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर निर्णय लेती थी पर अब खुद की जन आरोग्य समिति बन जाने से व्यवस्थाओं व अन्य सुविधाओं का अधिकार जन आरोग्य समिति को होगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक में पांच अस्पतालों की जन आरोग्य समिति गठित कर दी गई है प्रत्येक समिति में 15 सदस्य बनाए गए हैं।
बेतालघाट ब्लॉक में धनियाकोट, सिमलखा, ऊंचाकोट, सूखा तथा कालाखेत राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय को पीएचसी टाइप ए में अपग्रेड होने के बाद अब आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य समितियों का भी गठन किया गया है। जन आरोग्य समिति में जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष, ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी सहअध्यक्ष, चिकित्सा इकाई का प्रभारी सचिव तथा ग्राम प्रधान, आंगनबाडी कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य सदस्य बनाए गए हैं। एक समिति में 15 जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी दी गई हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी पांचों अस्पतालों में जन आरोग्य समिति अस्तित्व में आ गई है।