🔳 बाजार में हुए कार्यक्रम में किया गया सेवा का श्रीगणेश
🔳 उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जीओ कंपनी ने किया सेवाओं में विस्तार
🔳 फोर जी सेवा भी पहले से कहीं अधिक की गई मजबूत
🔳 श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी मिलेगा लाभ
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
मोबाइल नेटवर्क कंपनी जिओ ने कैंची क्षेत्र में देश विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए सेवाओं में विस्तार कर दिया है। क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारियों ने ट्रू फाइब जी सेवा का श्रीगणेश किया। कंपनी के वितरक मदन सिंह मेहरा के अनुसार फोर जी सेवा को भी मजबूत किया गया है। ताकी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके।
गुरुवार को कैंची बाजार क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में जिओ कंपनी के राज्य प्रमुख विक्रमजीत, संदीप सिंधी व नीरज ने क्षेत्र में जिओ की ट्रू फाइब जी सेवा का श्रीगणेश किया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में फाइब जी सेवा शुरु होने पर खुशी व्यक्त की। कहा की निश्चित रुप से सेवा शुरु होने से देश विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों का लाभ मिलेगा। कंपनी के स्थानीय वितरक मदन सिंह मेहरा ने कहा की ट्रू फाइब जी सेवा उपलब्ध होने से स्थानीय कारोबारियों व विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। बताया की फोर जी सेवा को भी मजबूत किया गया है साथ ही क्षेत्र के लोग अब देश की नवीनतम सेवा एअर जियो फाइबर सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। कंपनी के कर्मचारियों ने भविष्य में और बेहतर नेटवर्किंग के लिए कार्य करने की बात कही। इस दौरान विनोद मेहरा, अंकित साह, त्रिभुवन सिंह, सचिन शर्मा, दीपक तिवारी, पवन कुमार समेत जिओ कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे।