🔳 दस वर्ष से भी अधिक समय से झेल रहा था बदहाली का दंश
🔳 बजट को स्वीकृति मिलने से नए लुक में नजर आएगा बजोल – अल्मियाकांडे मोटर मार्ग
🔳 तमाम गांवों के साथ ही पर्यटक भी इस सड़क से पहुंचते हैं सुप्रसिद्ध चौबटिया गार्डन
🔳 विभाग ने शुरु की टेंडर प्रक्रिया, जल्द शुरु होगा कार्य
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बजोल – अल्मियाकांडे मोटर मार्ग अब नए लुक में नजर आएगा। राज्य योजना से मिले लगभग 2.33 करोड़ रुपये के बजट से मोटर मार्ग पर मरम्मत व सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रांतीय खंड लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार जल्द कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
स्टेट हाईवे से बजोल, रिकोसा, अल्मियाकांडे, कनार, खुडोली, मंगडोली, पाखुडा, गाड़ी, चौना समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग के हालात सुधरने की उम्मीद जग गई है। पिछले दस वर्षों से भी अधिक समय से गांवों के लोग बदहाल सड़क पर जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर थे। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो सकी। अन्य प्रदेशों से चौबटिया गार्डन की सैर पर निकलने वाले कई पर्यटक भी इस रोड से रुख करते पर सड़क की बदहाली से पर्यटकों को भी परेशानी से जूझना पड़ता। सड़क की बदहाली से पर्यटक भी अब इस सड़क से आवाजाही में कतराने लगे। सड़क की मरम्मत को लगातार उठ रहे मांग को देख सरकार ने अब राज्य योजना से 2.33 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दे दी है। बजट उपलब्ध होने से गांवो के लोगों व पर्यटकों को सड़क पर सुगम आवाजाही का लाभ मिल सकेगा। सरकार से मिले बजट से मोटर मार्ग पर डामरीकरण, कलमठ व दीवार निर्माण के साथ ही सुरक्षित यातायात को क्रश बैरियर व पैराफिट भी स्थापित किए जाएंगे। मोटर मार्ग के लिए बजट उपलब्ध होने से स्थानीय लोगों ने भी खुशी व्यक्त कर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रांतीय खंड लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। मोटर मार्ग पर जल्द कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।