🔳 टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब ठेकेदार से अनुबंध की तैयारी
🔳 दो करोड़ रुपये की लागत से हाईवे किनारे हुआ है निर्माण
🔳 पर्यटन गतिविधि बढ़ने के साथ ही खत्म होगी जाम की समस्या
🔳 जिला विकास प्राधिकरण सचिव ने किया जल्द संचालन का दावा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से तैयार पार्किंग व कैफे अब जल्द ही संचालन शुरु हो जाएगा। कैफे से जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा वहीं पार्किंग से क्षेत्र को जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल के अनुसार दोनों ही कार्यो के संचालन को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अनुबंध के बाद अब जल्द ही कैफे व पार्किंग का संचालन शुरु हो जाएगा।
मुख्य बाजार में लगभग पांच वर्ष पूर्व वॉलीबॉल मैदान पर लगभग दो करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पार्किंग व दुकानों के निर्माण की कवायद शुरु हुई। एकाएक दुकानों का निर्माण न कर कैफे स्थापित किए जाने की तैयारी की गई। समय रहते कैफे का निर्माण कर लिया गया पर सरकारी बजट खर्च होने के बावजूद लंबे समय तक कैफे व पार्किंग का संचालन शुरु नहीं हो सका है जबकि लगातार संचालन शुरु किए जाने की मांग उठती रही। मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम पोर्टल तक में मामला दर्ज करवाया गया पर अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद संचालन शुरु न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। कुछ समय पहले बेतालघाट दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह के सामने भी मुद्दा जोर-शोर से उठा। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देख स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हरकत में आए अधिकारियों ने डीएम के आदेश पर तत्काल संयुक्त निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी। और अब आखिरकार कैफे व पार्किंग के धरातल में उतरने की उम्मीदों को पंख लगने लगे हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरु करवाई गई और अब आखिरकार टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संचालन जल्द शुरु हो सके इसके लिए जिला विकास प्राधिकरण ने अब टेंडर प्रक्रिया में पहले स्थान पर रहे संचालक के साथ अनुबंध की तैयारी शुरु कर दी है। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल के अनुसार कैफे व पार्किंग का संचालन शुरु करवाए जाने को टेंडर प्रक्रिया संपन्न करा ली गई है। संचालक के साथ अनुबंध की तैयारी की जा रही है। जल्द संचालन शुरु करवाया जाएगा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने संचालन को कावायद तेज होने पर खुशी व्यक्त की है।