🔳 एक ने डेढ़ लाख रुपये के नकली आभूषण थमाने का लगाया आरोप
🔳 दूसरे ने 1.30 रुपये देने के बावजूद जेवर उपलब्ध न कराने की कही बात
🔳 मामला सामने आने के बाद बाजार क्षेत्र में मचा हड़कंप
🔳 चौकी प्रभारी ने किया जांच के बाद कार्रवाई का दावा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में ग्राहकों को ठगने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। दो लोगों ने बाजार में सुनार की दुकान चलाने वाले पर नकली आभूषण देने व पैसे देने के बाद भी आभूषण न लौटने का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को गंगोलीहाट तथा खैरना निवासी दो व्यक्ति खैरना चौकी पहुंचे। आरोप लगाया की हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के समीप दुकान चलाने वाले ज्वैलर्स ने उनके साथ ठगी की है। गंगोलीहाट निवासी व्यक्ति ने कहा की वह बेतालघाट के एक वाहन चालक के जरिए सुनार के संपर्क में आया। समुचित धनराशि दिए जाने के बाद उसे डेढ़ लाख रुपये के नकली आभूषण थमा दिए गए। कई बार कहने के बावजूद ज्वैलर्स अनसुनी कर दे रहा है। खैरना निवासी व्यक्ति ने बताया की 1.30 लाख रुपये की धनराशि देने के बावजूद सुनार जेवर देने में आनाकानी पर आमादा है। पिछले छह महीने से भी अधिक समय से पैसा भी नहीं लौटा रहा। लगातार टालमटोल कर रहा है। दोनों लोगों ने पुलिस से सुनार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। मामला सामने आने के बाद बाजार क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।