🔳 बतौर रेडियोलोजिस्ट अनुबंध समाप्त होने के बाद भी निशुल्क दे रहे सेवा
🔳सप्ताह में दो दिन हल्द्वानी से पहुंचकर कर रहे निशुल्क सेवा
🔳कोसी घाटी के बाशिंदों के लिए भगवान से कम नहीं रेडियोलोजिस्ट
🔳सरकार व विभाग रो रहा रेडियोलोजिस्ट की कमी का रोना
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने सेवा दे रहे रेडियोलोजिस्ट का अनुबंध बढ़ाने पर दिया जोर

(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा स्वैच्छा की व्यवस्था पर गतिमान है। सप्ताह में दो दिन पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. जेपी भट्ट हल्द्वानी से गरमपानी की दूरी तय कर निशुल्क सेवा दे रहे हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अस्पताल में बतौर रेडियोलोजिस्ट सेवा दे रहे डा. जेपी भट्ट का सरकार के साथ अनुबंध समाप्त हो चुका है। बावजूद डा. भट्ट जनहित में सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने रेडियोलोजिस्ट का अनुबंध बढ़ाने की पुरजोर मांग उठाई है।

चिकित्सक को भगवान का रुप माना है। और यह बात सीएचसी गरमपानी में निशुल्क सेवा दे रहे स्वास्थ्य विभाग के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. जेपी भट्ट पर एकदम सटीक बैठती है। सेवानिवृत्ति होने के बाद पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक ने सरकार के साथ बतौर रेडियोलोजिस्ट अनुबंध किया। सीएचसी गरमपानी में तैनाती के साथ डा. जेपी भट्ट ने दूसरी पारी की शुरुआत की। अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मिलने से क्षेत्र के बाशिंदे भी लाभान्वित हुए। फरवरी 2023 में डा. जेपी भट्ट का अनुबंध समाप्त हो गया। अनुबंध समाप्त होने के बाद डा. जेपी भट्ट भी वापस लौट गए। व्यवस्था चरमराने व अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो जाने से कोसी घाटी के वाशिंदे दूर दराज रुख करने को मजबूर हो गए। लगातार मांग भी उठी पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने एक न सुनी। परेशानी की गूंज डा. जेपी भट्ट के कानों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रबंधन से संपर्क साधा निशुल्क सेवा देने की इच्छा जताई। अस्पताल प्रबंधन से हरी झंडी मिलने के बाद डा. जेपी भट्ट तकरीबन डेढ़ वर्ष से सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए सीएचसी में मुस्तैद रहते हैं। एक ओर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक रहे डा. जेपी भट्ट लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग व सरकार उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ा सके हैं। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, मनोज सिंह बिष्ट, दीवान सिंह आदि के अनुसार डा. जेपी भट्ट ने निशुल्क सेवा देकर एक मिशाल पेश कर दी है। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने डा. जेपी भट्ट के अनुबंध को आगे बढ़ाने की पुरजोर मांग उठाई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. जेपी भट्ट के निशुल्क सेवा देने से सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।