🔳 परिवार समेत कैंची धाम पहुंचे सीएम
🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की चमत्कारिक लीलाओं की जानकारी
🔳 विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बाबा नीम करौरी के भक्तों में अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत का नाम भी शामिल हो गया है। सीएम ने बाबा के दर पर मत्था टेक सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। सपरिवार पहुंचे मुख्यमंत्री का मंदिर प्रबंधन ने स्वागत किया। सीएम ने हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान भी लगाया। कैंची धाम पहुंचकर सीएम काफी खुश दिखे। मंदिर प्रबंधन से कई मुद्दों पर चर्चा की।
बाबा नीम करौरी के धाम में देश विदेश से बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ता है। राजनैतिक, क्रिकेटर समेत विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां बाबा के दर पहुंचते हैं। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी बाबा भक्तों में शुमार हो गए। पत्नी सुलक्षणा व बच्चों के साथ कैंची धाम पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रदीप साह व विधायक सरिता आर्या ने सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बाबा के दर पर मत्था टेका। शिला पर पूजा अर्चना कर समीप ही ध्यान भी लगाया। मंदिर प्रबंधन से बाबा की चमत्कारिक लीलाओं की जानकारी ली। कैंची धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित किए जाने पर राज्य की धामी सरकार के प्रयासों की सराहना की। गोवा के सीएम ने कहा की कैंची धाम पहुंचकर अलौकिक शक्ति का अहसास हुआ है। बेहद शांति मिली है। कमलेश उप्रेती ने सीएम को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड की चाय भी भेंट की गई। मंदिर में कुछ देर रुकने के बाद सीएम परिवार समेत पंतनगर की ओर लौट गए। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं बनाई। इस दौरान सीडीओ आलोक पांडेय, एसडीएम विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकिल, सुरेश चंद्र फुलारा, सोबन सिंह, भुवन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *