🔳 कई अहम बिंदुओं पर किए गए विचार साझा
🔳 किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन व चुनौतियों की दी गई जानकारी
🔳 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी की छात्राओं ने भी किया प्रतिभाग
🔳 थाना पुलिस बेतालघाट की टीम ने पढ़ाया कानून का पाठ
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई एक दिवसीय संचेतना कार्यशाला में छात्राओं को कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन व सामने आने वाली चुनौतियों, सुरक्षा एवं स्वच्छता आदि पर विचार साझा किए गए। थाना पुलिस बेतालघाट की टीम ने कानूनी नियमों की जानकारी दे छात्राओं को जागरुक किया।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में किशोरावस्था विषय पर हुई संचेतना कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्या भारती आर्या व शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष निर्मला हाल्सी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं से कार्यशाला से मिली जानकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया। कहा की कार्यशाला का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सभी कार्यशाला से मिली जानकारी को गंभीरता से समझेंगे। कार्यक्रम में होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा. हरप्रीत कौर, डाइट प्रवक्ता कविता मेहरा, पूजा नेगी ने छात्राओं को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान, गंदगी से होने वाली बिमारियों, भविष्य की चुनौतियां व स्वच्छता तथा रोजगार के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। बेतालघाट थाने की उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबरों तथा महिला सुरक्षा आदि पर जागरुक किया। कार्यक्रम का संचालन कविता परिहार ने किया। कार्यशाला में जीआइसी बेतालघाट तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पलविंदर कौर, शालू, जानकी, केडी सिंह, सुमन, सीमा, नीलू आदि मौजूद रहे।