🔳 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में किया गया उपचार
🔳 विद्यालय से भाई के साथ घर की ओर लौट रही थी छात्रा
🔳 पत्थरों की चपेट में आने से कई यात्री वाहन भी बाल बाल बचे
🔳 दिनभर खतरे के बीच आवाजाही को मजबूर हुए पर्यटक व यात्री
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर अतिसंवेदनशील कनवाडी की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर निजी स्कूल की छात्रा घायल हो गई। आनन फानन में छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल छात्रा का उपचार किया।कनवाडी की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कई यात्री वाहन भी बाल बाल बचे। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया।
शनिवार को लंबे समय बाद हुई बारिश से कमजोर पड़ चुकी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला शुरु हो गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर जगह जगह पहाड़ियों से पत्थर गिरते रहे। यात्री व पर्यटक जान जोखिम में डाल आवाजाही करते रहे। दोपहर में खैरना के समीप निजी विद्यालय में अध्ययनरत तनुजा रावत अपने भाई मनोज के साथ ताड़ीखेत ब्लॉक के नौडा गांव स्थित अपने घर को लौट रही थी की तभी एकाएक कनवाडी की पहाड़ी से गिरा पत्थर तनुजा को जा लगा। छात्रा के घायल होने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। तनुजा के पांव पर चोट पहुंची है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कई यात्री वाहन भी बाल बाल बच गए। कई बार आवाजाही भी ठप हुई। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के क्वारब क्षेत्र में बंद होने से खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया।