🔳 विभिन्न आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत की दर्ज
🔳 कबड्डी प्रतियोगिता में भी लहराया जीत का परचम
🔳 विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बांटे प्रशस्ति पत्र मेडल
🔳 तीन व चार सितंबर से शुरु होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुई ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में जीआइसी भुजान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की। अंडर 19 आयु वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भी भुजान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। आगामी तीन व चार सितंबर को विद्यालय के खेल मैदान में जिलास्तरीय खो खो प्रतियोगिता होगी।
शनिवार को विद्यालय के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। कहा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही बड़ी उपलब्धि है। अंडर 19 आयु वर्ग बालक में जीआइसी भुजान व जीआइसी शेर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। भुजान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में विपक्षी टीम को करारी शिकस्त दी। बालिका वर्ग में नौगांव की टीम ने देवलीखेत को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। अंडर 17 बालक वर्ग में जीआइसी भुजान के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल की बदौलत जीत दर्ज की। जीआइसी देवलीखेत की टीम उपविजेता बनी। बालिका वर्ग में भी भुजान की टीम ने शानदार जीत हासिल कर जिलास्तरीय प्रतिभाग के लिए जगह बनाई। अंडर 14 आयु के बालक व बालिका वर्ग में भुजान के मेधावियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में भी जीआइसी भुजान की टीम विजेता बनी। खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। तीन व चार सितंबर को जीआइसी भुजान के खेल मैदान में जनपद स्तरीय खोखो प्रतियोगिता होगी। इस दौरान जीआइसी शेर के प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट, जीआइसी जैना के कुलवंत सिंह बल, प्रताप सिंह नेगी, गीता गोस्वामी, तनुजा उप्रेती, शिवदत्त पांडे, देवेंद्र राम, भगवती बिष्ट, कृतिका जोशी,रितू, यशपाल राणा, ओम प्रकाश, शकील सिद्दीकी, रत्नाकर शुक्ल, रेनू उपाध्याय, ऐश्वर्या, आंचल नेगी आदि मौजूद रहे।