🔳सप्ताह भर से सुयालबाड़ी नहीं पहुंचा कूड़ा वाहन
🔳बाजार क्षेत्र में लगा कूड़े का ढेर, क्षेत्रवासी परेशान
🔳बजबजा रही गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा
🔳व्यापारियों ने कूड़ा निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अवस्थाओं से जूझ रहे सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में सप्ताह भर से भी अधिक समय से कूड़ा वाहन के न पहुंचने से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। बाजार क्षेत्र में लगे गंदगी के ढेर व्यस्था पर सवाल उठ रहे है‌। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है‌।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण बड़ी समस्या बन गई है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाजार क्षेत्रों से कूड़ा वाहन के जरिए कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाई गई। कुछ दिन व्यवस्था ठिक रहने के बाद अब व्यवस्था पटरी से उतर गई है। कूड़ा वाहन के कई दिनों तक नदारद हो जाने बाजार क्षेत्र के लोग परेशान हो जा रहे हैं। कूड़ा निस्तारण न होने से बाजार क्षेत्रों में गंदगी का ढेर लग जा रहा है। सुयालबाड़ी व आसपास के बाजार क्षेत्रों में भी हालात बद से बद्तर हो चुके हैं। कूड़ा वाहन के न पहुंचने से जगह जगह गंदगी का अंबार लग चुका है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है जबकि संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल, व्यापारी नेता मदन सुयाल, कुबेर सिंह जीना आदि ने कूड़ा निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।