🔳 विद्युत विभाग ने तैयार किया महत्वपूर्ण प्रस्ताव
🔳 बंच कैबिल में तब्दील किया जाएगा तारों का झुंड
🔳 स्वीकृति के बाद दो किमी बाजार क्षेत्र में होगा कार्य
🔳 क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत, खतरा भी टलेगा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र को अब विद्युत तारों के जंजाल से निजात मिल जाएगी। विद्युत विभाग अब तारों को समूह को एक लाइन में एकत्र करेगा। बंच कैबिल निर्माण के लिए विभाग ने लगभग चालीस लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरु किया जाएगा।
हाइवे पर स्थित गरमपानी से खैरना तक करीब दो किलोमीटर दायरे में विद्युत तारों का जंजाल परेशानी बन चुका है। जगह जगह तारों की अधिकता से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अनगिनत तारों से आवासीय मकानों के नजदीक तार पहुंच गए हैं। आबादी बढ़ने के साथ ही अब कनेक्शनों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। बाजार में बेतरतीब ढंग से तारों का निस्तारण किए जाने की मांग उठने के बाद अब विद्युत विभाग ने व्यवस्था में सुधार को कवायद तेज कर दी है। विशेष योजना के तहत बाजार में इकठ्ठा हो चुके तारों को बंच कैबिल ( एक प्रकार का तारों का बंडल ) में परिवर्तित किया जाएगा। बाजार क्षेत्र में करीब दो किमी दायरे में तारों के बंच कैबिल में परिवर्तित होने के बाद काफि हद तक लोगों को राहत मिलेगी जबकि खतरा भी टलेगा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार योजना के लिए लगभग चालीस लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरु किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *