🔳 जेएनवी प्रबंधन ने उपलब्ध कराई ज्ञानवर्धक पुस्तकें
🔳 विद्यार्थियों ने गांव में निकाली जागरुकता रैली
🔳 विद्यार्थियों, अभिभावकों व ग्रामीणों से किया गया लाभ उठाने का आह्वान
🔳 क्षेत्रवासियों ने जेएनवी प्रबंधन का किया आभार व्यक्त
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

स्कूली नौनिहालों व अभिभावकों के साथ ही गांव के लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से रामगढ़ ब्लॉक के पांच विद्यालयों में सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित किए जाने के बाद अब गंगरकोट क्षेत्र में भी पुस्तकालय अस्तित्व में आ गया है। जेएनवी के विद्यार्थियों ने गांव में जागरुकता रैली निकाल जन गीत, समूह गान से लोगों को जागरुक किया।
मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के प्रधानाचार्य पीसी उपाध्याय ने विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर गंगरकोट गांव की ओर रवाना किया। विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता व सफाई आदि विषयों पर गांव के लोगों को जागरुक किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगरकोट में हुई गोष्ठी में कई अहम जानकारियां साझा की गई। जेएनवी प्रबंधन ने विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित कर विद्यार्थियों, अभिभावकों व गांव के लोगों से लाभ उठाने का आह्वान किया। पुस्तकालय में नीतिपरक ज्ञान विज्ञान, पंचतंत्र, स्टूडेंट मेंटल हेल्थ बुक, पर्यावरण संरक्षण व कुमाऊनी गीतों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ज्योति देवी ने पुस्तकालय की स्थापना किए जाने पर जेएनवी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कहा की पुस्तकालय से निश्चित रुप से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। जेएनवी के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार गंगोरी, मनर्सा, काकड़ीघाट व सुयालबाडी में पूर्व में पुस्तकालय स्थापित किए जा चुके हैं। इस दौरान नारायण सिंह धर्मशक्तू, नीरज तिवारी, कमलेश कांडपाल, गीता कांडपाल, तुलसी जीना समेत कई अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।