🔳नदी में नहाने उतरे चार दोस्त नदी के दूसरे छोर में फंसे
🔳एसडीआरएफ की छड़ा ईकाई ने चला रेस्क्यू अभियान
🔳चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
🔳कोसी व शिप्रा नदी का एकाएक बहाव तेज होने के बावजूद नहाने उतर रहे लोग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

कोसी नदी के एकाएक तेज हुए बहाव से चार युवकों की जान जोखिम में पड़ गई। नदी में नहाने उतरे युवकों के दूसरे छोर में फंसने से हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर बामुश्किल चारों की जिंदगी बचाई। नदी से सुरक्षित पार आने के बाद युवाओं ने राहत की सांस ली। बरसात में नदियों के लगातार बढ़ रहे वेग के बावजूद लोग नदी में नहाने उतर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
द्वारका, दिल्ली निवासी शिवम जयसवाल व विपाशु रावत बीते शनिवार को अपने दोस्त नौगांव निवासी रोहित बिष्ट से मिलने पहुंचे। रविवार को धारी गांव निवासी विवेक बिष्ट समेत सभी दोस्त घुमने रवाना हुए। चारों शहीद बलवंत सिंह बर्धो भुजान मोटर मार्ग पर स्थित मैणिया क्षेत्र में पहुंचे और कोसी नदी में नहाने उतर गए। सभी नहाने के दौरान नदी के दूसरे छोर तक पहुंचे ही थे की एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का बहाव बढ़ने से चारों युवक फंस गए। घंटों तक बहाव कम होने का इंतजार करते रहे पर नदी का बहाव कम नहीं हो सका। युवकों ने मदद को आसपास आवाज लगाई की तभी मोटर मार्ग से निकल रहे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा ने युवकों को देख लिया। तत्काल व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट से संपर्क साध एसडीआरएफ छड़ा ईकाई को सूचना देने को कहा। सूचना पर एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम मौके पर पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल नदी के दूसरी ओर फंसे युवाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने पर चारों दोस्तों ने भी राहत की सांस ली। सूचना पर चौकी पुलिस खैरना की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान एसडीआरएफ एसआई राजेश जोशी, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुंवर, प्रेम सिंह, सोहन चौबे, नीरज परगांई, संतोष, रोहित कुमार, विक्रम नेगी आदि मौजूद रहे।