🔳 गांव तक गैस वाहन के न पहुंचने से उपभोक्ता परेशान
🔳 भवाली स्थित गैस गोदाम से होती है रसोई गैस की आपूर्ति
🔳 गांव तक वाहन भेजने की उठ चुकी मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 लगातार अनदेखी पर अब चढ़ने लगा ग्रामीणों का पारा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
रसोई गैस वाहन के गांव चार किमी दूर सिलेंडर वितरित करने से कई गांवों के लोग परेशान है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कई बार कहने के बावजूद संबंधित विभाग अनसुनी कर दे रहा है जिसका खामियाजा सत्तर से अधिक उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गांव तक आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक की सीमा पर स्थित जाड़ापानी, मजगीना तथा भूमियापानी गांव के ग्रामीण जिम्मेदारों की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। दरअसल गांव के करीब सत्तर से भी अधिक परिवारों को भवाली स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। गैस वाहन के गांव से तीन किमी दूर ताड़ीखेत क्षेत्र में ही सिलेंडरों के वितरण करने से गांव के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है। मजबूरी में गांव की महिलाएं सिर पर सिलेंडर रख गैस वाहन तक पहुंचती है फिर सिलेंडर लेकर वापस गांव पहुंचना पड़ता है। कई लोग टैक्सी वाहन बुक कर सिलेंडर लेने रवाना होते हैं जिसमें अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ती है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार वाहन को गांव तक भेजने की गुहार लगाई जा चुकी है बावजूद आज तक सुनवाई नहीं हो सकी है। स्थानीय गोपाल, हरीश लाल, देवलाल, विनोद कुमार, गणेश चंद्र, जगदीश चंद्र, हीरालाल, शंकरलाल, दया किशन, गोपाल राम, चंदन राम, हेमचंद्र, किशन राम, गणेश, हरीश, महेंद्र, बिहारी लाल आदि ने गांव तक वाहन भेज रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अब अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।