🔳 विधायक ने विधी विधान से पूजा अर्चना कर किया श्रीगणेश
🔳 अस्तित्व में आएगी तीन मंजिला पार्किंग व हैलीपेड
🔳 पर्यटकों की सुविधा को बनेगा शौचालय व स्नानागार
🔳 कार्यदाई संस्था को 18 महीने में कार्य पूरा करने का लक्ष्य
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कैंची क्षेत्र में मंदिर माला मिशन योजना के तहत लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों का श्रीगणेश हो गया। विधायक सरिता आर्या ने विधी विधान से पूजा अर्चना कर प्रथम चरण में किए जाने वाले मल्टीस्टोरी पार्किंग का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा की कैंची धाम क्षेत्र में सुविधाओं जुटाने को सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
सोमवार को कैंची क्षेत्र में संचालित पार्किंग स्थल पर विधायक सरिता आर्या ने मंदिर माला मिशन योजना के तहत स्वीकृत 28 करोड़ रुपये के बजट से प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग, सेतू निर्माण व मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। धर्माचार्य ने विधी विधान से विशेष मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में तीन मंजिला पार्किंग निर्माण किया जाएगा जिसमें 436 वाहन पार्क हो सकेंगे। पार्किंग निर्माण में शौचालय निर्माण किया जाएगा जबकि सबसे उपरी हिस्से में हेलीपैड निर्माण किया जाएगा। विधायक सरिता आर्या ने कहा की कैंची धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देख सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने को वचनबद्ध है। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को तय समय पर गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सहायक प्रकाश उप्रेती, मंदिर प्रबंधन समिति के प्रदीप साह, सोबन सिंह, अंबी नाथ गोस्वामी, निवर्तमान ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, जैन मेहरा, दीवान सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।