🔳 दूसरे दिन भी टीम ने गांवो में डाला डेरा, तेज की गई गश्त
🔳 गुलदार की आवाजाही तेज होने से हाइवे से सटे गांवों में दहशत
🔳 आए दिन आबादी के नजदीक तक पहुंच कर रहा मवेशियों का शिकार
🔳 गश्त बढ़ाने व सोलर लाइटें लगाने पर ग्रामीणों ने किया वन विभाग का आभार व्यक्त
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में गुलदार की घुसपैठ तेज होने से वन विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी गांवो डेरा डाल दिया। वन विभाग की टीम ने गांव के मुख्य रास्ते पर तीन सोलर लाइटें भी स्थापित कर दी ताकी अंधेरें में गुलदार किसी ग्रामीण पर हमलावर न हो सके। टीम ने गश्त के दौरान भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा, खीनापानी व नैनीपुल गांव में गुलदार से लगातार बढ़ रहे खतरे को टालने के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बीते शनिवार के बाद रविवार को भी वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गांवो में डेरा डाल दिया। एक एक कर तीनों गांवों में गश्त की। सिरसा गांव को जाने वाले रास्ते पर अलग अलग स्थानों पर तीन सोलर लाइटें स्थापित भी की गई। वन दरोगा संजय टम्टा की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने गांव के बाशिंदे को विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया। बीते दिनों में गुलदार की आवाजाही बढ़ने से ग्राम प्रधान इंदु जीना के वन विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने के बाद वन विभाग की टीम ने गांवों की निगरानी बढ़ा दी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना व गांवों के बाशिंदों ने सोलर लाइटें लगाए जाने पर वन विभाग का आभार व्यक्त किया है।